दरभंगा के केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत में एक बार फिर दोहरी नागरिकता का मामला सामने आया है। वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है। इस मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों को अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।
इससे पहले भी फरवरी 2024 में, वार्ड-2 सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने कोठिया पंचायत की मुखिया सबा परवीन के बारे में शिकायत दर्ज की थी। जांच पड़ताल के बाद आरोप सही पाए जाने पर सबा परवीन को मुखिया पद से मुक्त कर दिया गया था। शिकायत में जितेंद्र प्रसाद ने दावा किया था कि सबा परवीन के पास दो देशों की नागरिकता है।
27 दिसंबर को वार्ड सदस्य ने दी थी लिखित शिकायत
वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने 27 दिसंबर 2024 को दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन और अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है। इसके बाद, 24 जनवरी को दोनों पक्षों को बुलाकर कागजात और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।
दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो होगी कार्रवाई
सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि अगर दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। मामला केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत की एक जनवितरण प्रणाली की दुकान से जुड़ा है, जिसकी मालकिन मुसर्रत खातून पर दोहरी नागरिकता का आरोप है। दुकान से लगभग 2000 से अधिक लोग राशन लेते हैं और यह दुकान बीते 7 सालों से चल रही है। कोठिया पंचायत में मंगरथू, बग्घा, पचमा, बाजीतपुर, गांज, त्रिमुहान, भतोरा गांव हैं और इसकी आबादी 18 हजार के आसपास है। वोटर्स की संख्या लगभग 8 हजार है।
0 Comments